Notice: Undefined index: default_count in /home/u274083671/domains/booksclinic.com/public_html/wp-content/plugins/wp-custom-social-sharing/includes/class-wcss-front-manager.php on line 204
Notice: Undefined index: enabled_icons in /home/u274083671/domains/booksclinic.com/public_html/wp-content/plugins/wp-custom-social-sharing/includes/class-wcss-front-manager.php on line 205
- आपको पहली बार कब एहसास हुआ कि आप लेखक बनना चाहते हैं ?
- उत्तर : -मुझे कुछ माह पूर्व पहली बार एहसास हुआ कि मैं एक लेखक बनना चाहती हूं l
- किताब लिखने में आपको कितना समय लगता है ?
- उत्तर किताब लिखने में मुझे कम से कम 7 से 8 माह का समय लगता है l
- जब आप लिखते हैं तब आपका समय क्या है ?
- उत्तर: मैं अधिकतर शाम के समय लिखती हूं l
- आप क्या कहेंगे अपनी दिलचस्पी के बारे में?
- उत्तर: मुझे लिखने में और साहित्य पढ़ने में दिलचस्पी है l
- आपको अपनी पुस्तकों के लिए विचार या जानकारी कहां से मिलती है ?
- उत्तर: मैं बहुत अधिक साहित्य और समाचार पत्र पढ़ती हूं ,और इन्हीं चीजों के माध्यम से मुझे अपनी पुस्तक के लिए विचार या जानकारी मिलती हैl
- आप अपनी अगली पुस्तक कब लिख रहे हैं ?
- उत्तर: अभी कुछ निश्चित नहीं है l
- आपने अपनी पहली किताब कब लिखी थी ,और आप उस समय कितने वर्ष के थे?
- उत्तर: मेरी पहली पुस्तक कविता के पंखों पर मन की उड़ान है, जिसे मैंने 18 वर्ष की आयु में लिखी थी l
- जब आप लिख नहीं रहे हैं ,तो आप क्या करना पसंद करते हैं ?
- उत्तर: मैं उस समय साहित्य समाचार पत्र एवं अन्य रोचक पुस्तकों को पढ़ना पसंद करती हूं l
- आपका परिवार आपके लेखन के बारे में क्या सोचता है?
- उत्तर: मेरा पूरा परिवार मुझे लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है , विशेष रूप से मेरे पिता मेरा बहुत अधिक सहयोग करते हैं l
- अपनी पुस्तक को बनाने में आपके लिए सबसे आश्चर्यजनक चीजों में से एक क्या थी ?
- उत्तर: मेरे लिए यह सबसे आश्चर्यजनक था की, पुस्तकों से अधिक आपको प्रकृति सिखा सकती हैं ,इसलिए मुझे प्रकृति के बीच रहना बहुत पसंद है l
- क्या आपके पास एक बेहतर लेखक बनने में मेरे लिए कोई सुझाव है lयदि ऐसा हो तो वह क्या है ?
- उत्तर: एक बेहतर लेखक बनने के लिए बहुत अधिक अध्ययन के साथ ही आपको लोगों को सुनना भी आवश्यक होता है l
Review Interview With Sanjana Porwal.
You must be logged in to post a review.